सोनभद्र: जनपद के स्टेट हाइवे 5A वाराणसी- शक्तिनगर पर सोमवार रात राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोहारा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिया के किनारे बैठे लोगों को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया. इस दुर्घटना में कई लोगों के ट्रक के नीचे दबे होने की संभावना जताई जा रही है. जबकि दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है.
सोनभद्र में सड़क हादसा, अब तक दो मौतों की पुष्टि - सोनभद्र समाचार
यूपी में सोनभद्र के शक्तिनगर मार्ग पर आ रहे ट्रक ने एक पुलिया में टक्कर मार दी. ग्रामीणों के अनुसार इस दौरान पुलिया पर बैठ दो लोगों की मौत हो गई. इस भीषण हादसे में दो लोग घायल भी हो गए.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई. घटनास्थल पर सीओ, एएसपी, एसडीएम समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिसकर्मियों ने ट्रक को हटाने और और उसके नीचे दबे शवों की तलाश शुरू कर दी है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और आने के कई घंटे बाद भी ट्रक के नीचे दबे ग्रामीणों को नहीं निकाला. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
घटनास्थल पर पहुंचे एडिशनल एसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया की घटना के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ट्रक के नीचे कुछ लोग दबे हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. एसपी ने मौतों की पुष्टि नहीं की और कहा कि ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही मौतों की सही पुष्टि हो पाएगी. बहरहाल देर रात तक पुलिस द्वारा ट्रक के नीचे से शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा था. ग्रामीणों के मुताबिक इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो चुकी है और दो लोग गंभीर हैं. जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है.