सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में भीषण हादसा हो गया. तेज रफ्तार स्कार्पियो ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इसमें स्कार्पियो दो की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए. हादसा शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया बाजार में पेट्रोल पंप के पास हुआ.
सोनभद्र जनपद में वाराणसी मुख्य मार्ग पर शक्तिनगर की खड़िया बाजार में पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक खड़ा था. ट्रक में कोई सवार नहीं था. इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग गाड़ी में फंस गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कार में फंसें लोगों को बाहर निकाला. कार में तीन लोग सवार थे. जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने उसे गंभीर हालत में पास के अस्पताल में भर्ती कराया है.