सोनभद्र:जिले में मंगलवार को मांची थाना क्षेत्र के लोढ़ा गांव में मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 अन्य लोग घायल हो गए. घटना के बाद क्षेत्राधिकारी संजीव कटियार सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
मिली जानकारी के अनुसार, लोढ़ा गांव से मजदूरों को लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली पन्नूगंज थाना क्षेत्र के कोटास गांव जा रही थी. जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली झरियवा नाला के पास पहुंची, ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में संकेश पुत्र मोहन (30) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, इसमें बैठे अजोरिया देवी (30) श्यामलाल (38) धनपाल (35) कौशल्या (30) उपेंद्र (7) आरती (5) बृजेश (7) लीलावती (25) गीता (30) अनुराधा (9) प्रतिमा (2) रणजीत (3), प्रतिमा (22) घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.