उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Accident in Sonbhadra: टेंपो-बोलेरो की टक्कर में 7 घायल, झाड़-फूंक करवाकर लौट रहे थे ये लोग - घोरावल कड़िया अट्ठाईस गांव

सोनभद्र घोरावल थाना क्षेत्र करसोता गांव के पास टेंपो और बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई. सड़क हादसे में 7 लोग घायल हो गए. ये लोग भूत-प्रेत और झाड़-फूंक के लिए प्रसिद्ध घोरावल कड़िया अट्ठाईस गांव से लौट रहे थे.

etv bharat
सोनभद्र सड़क हादसा

By

Published : Apr 3, 2022, 7:53 AM IST

सोनभद्रःजिले केघोरावल थाना क्षेत्र करसोता गांव के पास टेंपो और बोलेरो में टक्कर हो गई. इसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी लोग झाड़-फूंक करवाने के बाद शनिवार की रात मिर्जापुर मिर्चा गांव लौट रहे थे. इसी दौरान घोरावल करसोता गांव के पास उनका टेंपो सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गया. सभी घायलों को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ के एसडीएम की पिटाई से घायल तहसील कर्मी की मौत


घोरावल कड़िया अट्ठाईस गांव पास के क्षेत्रों में भूत-प्रेत और झाड़-फूंक के लिए प्रसिद्ध है. यहां दूर-दूर से लोग झाड़-फूंक के लिए आते हैं. इसी क्रम में सभी लोग रात में मिर्जापुर लौट रहे थे कि घटना घटित हो गई. टेंपो में बैठे लोगों को चोटें आई हैं. सभी घायल मिर्जापुर मिर्चा गांव के निवासी हैं. घायलों में मीना (पत्नी रमेश 26 वर्ष), कल्लू (पुत्र मोखू 70 वर्ष), पवित्रता देवी (पत्नी रामायण 26 वर्ष), श्याम नारायण (पुत्र जयराम 24 वर्ष), कुसुम (पुत्र विजय कुमार 20), सविता (पत्नी बबलू 26 वर्ष), ड्राइवर गोविंद (पुत्र नरेश 28 वर्ष) शामिल हैं.

Accident in Sonbhadra

लोगों ने बताया कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और बोलेरो गाड़ी ने उसे सामने से टक्कर मार दी. घोरावल सीएचसी में मौजूद डॉक्टर नरेंद्र सरोज ने बताया कि घायलों में 4 महिला और 3 पुरुष हैं. इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. आवश्यकता पड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details