सोनभद्र: जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के बैरपान गांव के समीप सोमवार शाम दो ट्रकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. इसमें एक ट्रक के ड्राइवर की वाहन में फंसकर जिंदा जलने से मौत हो गई. जबकि, दूसरे ट्रक चालक ने भाग कर अपनी जान बचाई. इस दौरान वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया. वहीं, चालक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया गया.
इसे भी पढ़े-ओवरटेक करते समय ट्रक से टकराई बाइक, मां-बेटा और बहन की मौत
दो ट्रक आमने सामने टकराए, आग लगने से चालक जिंदा जला
सोनभद्र में आज शाम दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर (collision of two trucks in Sonbhadra) हो गई. इससे दोनों ट्रकों में आग लग गई. इस हादसे में एक ट्रक चालक की जिंदा (Truck driver burnt to death) जलकर मौत हो गई.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 25, 2023, 11:03 PM IST
|Updated : Dec 26, 2023, 6:28 AM IST
पिपरी सीओ आशीष मिश्रा ने बताया कि सोमवार दोपहर में एक खाली ट्रक रेणुकूट से अनपरा की ओर जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कोयला लदी हाईवा की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर के बाद कोयला लदी हाईवा और दूसरे वाहन के बीच सड़क पर पलट जाने से वाहनों का आवागमन ठप हो गया. कुछ ही देर में दोनों वाहनों में आग लग गई. इस दौरान एक ट्रक चालक किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब हो गया. जबकि, दूसरे वाहन का चालक उसी में फंसा रह गया, जिससे उसकी आग में जिंदा जलकर मौत हो गई. सीओ ने बताया कि फायर ब्रिगेड आने के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आवागमन को सामान्य कर दिया गया है.
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दोनों वाहनों की आमने सामने की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. घटना के बाद एक ट्रक चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई. मृतक वाहन चालक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है. वहीं, दूसरा चालक मौके से फरार हो गया है.
यह भी पढ़े-बाइक सवार युवकों पर पलटा ट्रक, दो की मौत, क्रेन से निकाले गए वाहन के नीचे दबे शव