उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: पीएम मोदी से प्रेरित होकर नदी के अस्तित्व को बचाने में जुटे लोग - sun club society

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता अभियान से नौजवान प्रेरित होते दिख रहे हैं. जिले में सन क्लब सोसायटी के युवकों की टीम ने नदी की सफाई का काम किया और लगभग 300 मीटर नदी की सफाई की. वहीं साथ ही नदी के अस्तित्व को बचाने का संकल्प भी लिया.

सन क्लब सोसायटी के युवकों की टीम ने नदी की सफाई का काम किया.

By

Published : Oct 25, 2019, 1:16 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश और झारखंड को विभाजित करने वाली सतत वाहिनी नदी के अस्तित्व बचाने को लिए स्थानीय नौजवानों ने कमर कस ली है. प्रतिदिन 9:00 बजे से 11:00 बजे तक सन क्लब सोसायटी के युवकों की टीम नदी की सफाई का कार्य कर रही हैं, इसके तहत लगभग 300 मीटर नदी की सफाई हो चुकी है. युवकों का दावा है कि महीने भर के अंदर 1 किलोमीटर से अधिक नदी की सफाई कर ली जाएगी.

सन क्लब सोसायटी ने की नदी की सफाई.

इसे भी पढ़ें-सोनभद्र: रामराज गोंड़ बने कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष, कहा- संगठन को लेकर सभी के साथ चलेंगे
नदी में जमी घास और लड़ई
विण्ढमगज नगर सततवाहिनी नदी के किनारे बसा हुआ है. नदी में अवैध खनन और प्रदूषण के कारण आज यह नदी अपने पहचान ही खोती जा रही है. नदी में बालू ना होने के की वजह से पूरे नदी में घास, लड़ई (एक तरह का लम्बा घास ) जमा हुआ है. वहीं नगर का कचरा और नाली का पानी नदी के अस्तित्व को समाप्त कर रहा है.

नदी के अस्तित्व को बचाने का लिया संकल्प
सन क्लब सोसायटी के 25 से 30 युवकों की टीम बनाकर नदी की सफाई का संकल्प लिया है. प्रतिदिन 9:00 बजे से 11:00 बजे तक श्रमदान कर इस नदी की सफाई की जाएगी. वहीं गांव के बुजुर्ग ने बताया कि सन क्लब सोसायटी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों की टीम के द्वारा हर वर्ष नदी की सफाई की जाती है.

हमारे देश के प्रधानमंत्री स्वयं महाबलीपुरम में समुद्र तट का सफाई कर सकते हैं. तो हम लोग क्यों नहीं अपनी नदियों की सफाई कर सकते हैं. हम लोगों की 25 से 30 लोगों की टीम है, जिसने संकल्प लिया है कि कम से कम एक किलोमीटर नदी की सफाई करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर ही हम लोगों ने संकल्प लिया है.
-राजेश कुमार गुप्ता, अध्यक्ष,सन क्लब

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details