सोनभद्रः सदर तहसील क्षेत्र के राजस्व संग्रह अमीन सदर तहसील के प्रागंण में धरने पर बैठे हैं. पिछले दिनों उपजिलाधिकारी ने एक राजस्व अमीन को बिना नोटिस जारी किए निलंबित कर दिया था. धरना दे रहे अमीनों की मांग है कि राजस्व संग्रह अमीन का निलंबन वापस लिया जाए.
सोनभद्रः SDM ने राजस्व अमीन को किया निलंबित, धरने पर बैठा अमीन संघ - up news
सोनभद्र जिले के सदर तहसील में राजस्व संग्रह अमीन धरने पर बैठे हैं. पिछले दिनों उपजिलाधिकारी ने एक राजस्व संग्रह अमीन को निलंबित कर दिया था. अमीनों की मांग है कि निलंबन वापस लिया जाए.
सदर तहसील में धरने पर बैठे कर्मचारी.
जानें क्या है मामला
- वर्ष 2015 में चेतक इंटरप्राइजेज के नाम श्रमदेय का 12 करोड़ 49 लाख 50 हजार रुपये वसूली के लिए आया था.
- जिसमें राजस्व संग्रह अमीन ने 27 लाख 50 हजार रुपये वसूल किया था.
- तहसीलदार के आदेश पर 22 लाख 50 हजार रुपये संग्रह व्यय में जमा किया.
- बाकी के पांच लाख रुपये डीडी श्रम विभाग को भेजा दिया था.
- इस घटना के बाद तहसीलदार ने बिना कारण बताओ नोटिस के राजस्व संग्रह अमीन को निलंबित कर दिया था.
- अमीनों ने कहा जब तब निलंबन वापस नहीं लिया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST