ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: हादसे में मंडी समिति के सेवानिवृत्त कर्मचारी की मौत - one man died in collision a truck and bike

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 1:43 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले के चोपन थाना इलाके के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर गुरुवार को रॉबर्ट्सगंज से चोपन की तरफ जा रही अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार कृषि मंडी समिति के सेवानिवृत्त कर्मचारी को टक्कर मार दिया. टक्कर में बाइक सवार जयपाल सिंह की मौके पर मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत.

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
फिरोजाबाद निवासी जयपाल सिंह राबर्ट्सगंज मंडी समिति के पूर्व कर्मचारी थे. गुरुवार को किसी काम से वह घोरावल से चोपन की तरफ जा रहे थे. चोपन इलाके के मारकुंडी में एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मार दी. घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मंडी समिति के थे कर्मचारी
मंडी समिति के सचिव सुजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि जयपाल सिंह चोपन जा रहे थे. रास्ते में किसी ट्रक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी. यह मंडी के रिटायर कर्मचारी थे और मंडी परिसर में सहयोगी के रूप में अभी भी कार्य कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें:-सोनभद्र: चोपन-चुनार के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन को सांसद ने दिखाई हरी झंडी

राबर्ट्सगंज मंडी के कर्मचारी जयपाल सिंह की सड़क दुर्घटना में ही मौत हो गई. शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. पीबी गौतम, सीएमएस, जिला संयुक्त चिकित्सालय

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details