उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: डिवाइडर से टकराई अनियंत्रित बाइक, हादसे में रिटायर्ड लेखपाल की मौत

यूपी के सोनभद्र में तेज रफ्तार से जा रहे रिटायर्ड लेखपाल की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में रिटायर्ड लेखपाल राम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दुर्घटना में रिटायर्ड लेखपाल की मौत.
दुर्घटना में रिटायर्ड लेखपाल की मौत.

By

Published : Sep 27, 2020, 12:57 AM IST

सोनभद्र:जिले के चोपन थाना क्षेत्र के डाला वैष्णो मंदिर के पास एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बाइक सवार रिटायर्ड लेखपाल राम सिंह की मौके पर मौत हो गई. रिटायर्ड लेखपाल रामसिंह मिर्जापुर जिले के नारायणपुर जा रहे थे, इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

डाला चौकी क्षेत्र अन्तर्गत वैष्णो मंदिर के समीप डिवाइडर से टकराकर पुरानी सड़क पर गिरने से बाइक सवार सेवानिवृत्त लेखपाल राम सिंह की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया गया कि शनिवार की दोपहर बाद बाइक सवार रिटायर्ड लेखपाल अपने कार्यक्षेत्र कोन से नरायणपुर जा रहे थे. डाला वैष्णो मंदिर के आगे पहुंचते ही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर तीव्र गति से डिवाइडर से टकरा गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार लेखपाल राम सिंह (61) पुत्र बसंत सिह निवासी बैंकुठपुर थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई. घटना के बाद आस-पास के लोगों द्वारा चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जंहा डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चोपन पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. मृतक लेखपाल की पहचान उनके पास मिले कागजात से हुई. पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details