पंचायत चुनावों की आरक्षण सूची जारी - Reservation list in Panchayat elections
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. पंचायत चुनाव को लेकर सोनभद्र में पंचायत चुनावों की आरक्षण सूची जारी हो गई है.
पंचायत चुनावों की आरक्षण सूची जारी
सोनभद्र: पंचायत चुनाव को लेकर सोनभद्र के जिला पंचायत राज विभाग ने ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षण की स्थिति स्पष्ट कर दी है. जिला प्रशासन की तरफ से गुरुवार 629 ग्राम पंचायतों में और जिला पंचायत सदस्य के 31 पदों के लिए आरक्षण की सूची जारी की गई. आरक्षण की सूची जारी होने के बाद जिला पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों की सरगर्मी बढ़ गई है. कुछ प्रत्याशी आबादी के अनुपात में आरक्षण की मांग को लेकर आपत्ति भी जता रहे हैं.
सोनभद्र जिले में 629 ग्राम पंचायतों में पंचायत राज विभाग में एसटी, एसटी महिला, एससी,एससी महिला ओबीसी, ओबीसी महिला, अनारक्षित महिला और अनारक्षित श्रेणियों में बांट कर आरक्षण की सूची जारी की है. ग्राम प्रधान पद के लिए एसटी श्रेणी के लिए 20 पद, एसटी महिला के लिए 12 पद, एससी महिला 47 पद, एससी के लिए 82 पद, ओबीसी महिला के लिए 58 पद, ओबीसी के लिए 108 पद, अनारक्षित महिला के लिए 95 पद और अनारक्षित सामान्य के लिए 207 पद आरक्षित घोषित किया है.
जिला पंचायत सदस्य के 31 पदों में से 6 पद अनारक्षित घोषित
पंचायती राज विभाग की ओर से जिला पंचायत सदस्यों के लिए आरक्षण की सूची जारी की गई है. जिसमें एसटी महिला के लिए 3 पद, एसटी के लिए 4 पद, एससी महिला के लिए 3 पद , एससी के लिए 5 पद, ओबीसी महिला के लिए 3 पद, ओबीसी श्रेणी के लिए 5 पद, सामान्य महिला के लिए 2 पद और सामान्य श्रेणी के लिए 6 पद आरक्षित घोषित किए गए हैं.
4 से 8 मार्च तक देनी होगी आपत्ति
जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आरक्षण की अंतिम सूची 15 मार्च को जारी की जाएगी. इससे पहले पंचायत चुनाव के प्रत्याशी आरक्षण को लेकर आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे. यह आपत्तियां 4 मार्च से लेकर 8 मार्च तक विभाग में दी जा सकेगी, जिन पर निर्णय के बाद अंतिम सूची 15 मार्च को प्रकाशित की जाएगी. इसके अलावा बीडीसी सदस्य और ब्लाक प्रमुखों के आरक्षण की सूची भी बाद में जारी होगी.
आरक्षण सूची पर उठ रहे सवाल
आरक्षण सूची जारी होने के बाद इस पर सवाल भी उठने लगे हैं. 1560260 की आबादी वाले सोनभद्र जिले में अनुसूचित जनजाति की संख्या 366337 (23.48%) है, जबकि अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या 385718 (24.59%) है. वहीं ओबीसी की जनसंख्या 630096 (40.38%) है. लेकिन एसटी के लिए ग्राम प्रधान के मात्र कुल 32 पद और एससी के लिए कुल 129 पद आरक्षित घोषित हैं. आबादी के अनुपात में ग्राम प्रधान की सीटों का आरक्षण न होने से आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार आरक्षण सूची पर आपत्ति जता रहे हैं.