सोनभद्र:रेणुकूट के नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू को सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस मामले में सपा ने पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि योगी सरकार में लूट, हत्या और भ्रष्टाचार बढ़ गया है. सपा ने कहा कि एक साल के अंदर वर्तमान चेयरमैन और एक पुलिसवाले को गोली मारी गई. अगर पुलिस दोषियों को 24 घंटे में गिरफ्तार नहीं करती है तो समाजवादी पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी.
सोनभद्र चेयरमैन हत्याकांड: सपा ने कहा- 24 घंटे में नहीं हुई दोषियों की गिरफ्तारी तो देंगे धरना - सोनभद्र चेयरमैन हत्याकांड
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में नगर पंचायत के चेयरमैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में सपा ने वर्तमान सरकार का पुरजोर विरोध किया और धरना प्रदर्शन की बात कही.
![सोनभद्र चेयरमैन हत्याकांड: सपा ने कहा- 24 घंटे में नहीं हुई दोषियों की गिरफ्तारी तो देंगे धरना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4614150-thumbnail-3x2-image.bmp)
सपा ने किया विरोध प्रदर्शन.
सपा ने किया विरोध प्रदर्शन.
जानिए क्या है पूरा मामला
- समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष विजय यादव का कहना है कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है.
- उन्होंने कहा कि लूट, हत्या और भ्रष्टाचार पूरे प्रदेश में व्याप्त है.
- कुछ दिन पहले यहां के संभ्रांत प्रिंसिपल डॉक्टर सुरेश यादव की हत्या हो गई थी.
- चोपन के लोकप्रिय चेयरमैन इम्तियाज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
- सोमवार रात रेणुकूट नगर पंचायत के चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
- विजय यादव ने कहा कि इस सरकार में जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है तो जनता का क्या हाल होगा.
- उन्होंने कहा कि हमारी प्रशासन से मांग है कि अगर जिला प्रशासन 24 घंटे के अंदर दोषियों को गिरफ्तार नहीं करता तो समाजवादी पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST