उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिश्तेदार ने बहला-फुसला कर नाबालिग से किया दुष्कर्म - teenager molestation in sonbhadra

सरकार बेटियों को सुरक्षा को लेकर सजग तो है ही साथ ही लगातार नई नीतियां, नियम बनाती रहती है फिरभी दुष्कर्म की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही. ताजा मामला सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र का है जहां एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है.

etvbharat
नाबालिग से किया दुष्कर्म

By

Published : Dec 23, 2020, 6:51 PM IST

सोनभद्र: सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिग किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मारकुंडी क्षेत्र निवासी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के परिजनों ने बताया है कि आरोपी गांव में ही अपने रिश्तेदार के घर आता जाता था और पीड़िता को बहला-फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म किया.

पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी मुरारी पुत्र महेन्द्र निवासी मारकुंडी थाना चोपन के खिलाफ 376/452व 3/4 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोप है कि आरोपी गांव में ही अपने रिश्तेदार के घर आता जाता था और बहला फुसलाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. प्रभारी निरीक्षक भुवनेश्वर पाण्डेय ने बताया कि अरोपी युवक को गिरफ्तार कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पन्नूगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details