उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग से दुष्कर्म, वाहन चालक गिरफ्तार - महिला सुरक्षा पर सवाल

सोनभद्र के बीजपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
दुष्कर्म का आरोपी वाहन चालक गिरफ्तार.

By

Published : Nov 20, 2020, 4:40 PM IST

सोनभद्र:जिले के बीजपुर थाना क्षेत्र में वाहन चालक ने नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी वाहन चालक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर सुनसान स्थान पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता जब किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची तो उसने परिजनों को आपबीती सुनाई. परिजनों की तहरीर पर बीजपुर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी वाहन चालक पर दुष्कर्म और पॉक्सो समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

प्रभारी निरीक्षक एसबी यादव ने बताया कि पीड़िता की मां ने तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को रामजनम यादव बहला-फुसला कर ले गया. इसके बाद उसको जंगल में ले जाकर उसके साथ दुराचार किया. किसी तरह से किशोरी जान बचाकर वहां से भाग आई और आप बीती परिजनों को बताई. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी रामजनम यादव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर तलाश शुरू कर दी. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बकरीहवा तिराहे पर भागने की फिराक में है. प्रभारी निरीक्षक एसबी यादव ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details