उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Rape In Sonbhadra : किशोरी के साथ दुष्कर्म, युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज - सोनभद्र रेप केस

सोनभद्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामन आया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि किशोरी बार-बार अपना बयान बदल रही है, इससे मामला संदिग्ध लग रहा है.

rape In sonbhadra
rape In sonbhadra

By

Published : Mar 8, 2023, 10:09 AM IST

सोनभद्र:पिपरी थाना क्षेत्र के रेनूकूट में स्थित एक निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान के प्रशासनिक कॉलोनी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पिपरी थानाध्यक्ष ने बताया कि रेनूकूट की निजी प्रतिष्ठान की प्रशासनिक कॉलोनी के पार्क में एक किशोरी पड़ी मिली थी. उसका निजी अस्पताल में उपचार कराया गया. किशोरी ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इसके बाद युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. हालांकि, उक्त किशोरी लगातार अपने बयान बदल रही है, इससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.

म्योरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी की मां ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री रेणुकूट में एक संस्थान की प्रशासनिक कॉलोनी में रहकर एक घर में कार्य करती है. सोमवार भोर में उसके साथ कुछ लोगों ने दुष्कर्म किया. घटना के बाद लड़की ने जब अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया तो हड़कंप मच गया. वहीं, उसका इलाज नगर स्थित एक अस्पताल में कराया गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पप्पू उर्फ चितरंजन नामक युवक को हिरासत में लेकर मंगलवार देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया. घटना सोमवार की बताई जा रही है.

इस मामले में पिपरी थाना प्रभारी दिनेश प्रकाश पांडे ने बताया कि तहरीर मिलने पर धारा 307, 376 और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से घटना के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि लड़की भोर में 4.57 पर घर से कचरा फेंकने निकली थी और 5.14 पर आरोपी युवक का मिस्ड-कॉल युवती के मोबाइल पर आया था, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. इसके अलावा लड़की बार-बार बयान बदल रही है. अन्य तीन-चार लोगों के खिलाफ भी गलत बातें बता रही है. फिर भी मामले की जांच चल रही है और जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:Saharanpur Crime News : सहारनपुर में नाबालिग बेटी की दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाला पिता गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details