सोनभद्र:पिपरी थाना क्षेत्र के रेनूकूट में स्थित एक निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान के प्रशासनिक कॉलोनी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पिपरी थानाध्यक्ष ने बताया कि रेनूकूट की निजी प्रतिष्ठान की प्रशासनिक कॉलोनी के पार्क में एक किशोरी पड़ी मिली थी. उसका निजी अस्पताल में उपचार कराया गया. किशोरी ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इसके बाद युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. हालांकि, उक्त किशोरी लगातार अपने बयान बदल रही है, इससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.
म्योरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी की मां ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री रेणुकूट में एक संस्थान की प्रशासनिक कॉलोनी में रहकर एक घर में कार्य करती है. सोमवार भोर में उसके साथ कुछ लोगों ने दुष्कर्म किया. घटना के बाद लड़की ने जब अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया तो हड़कंप मच गया. वहीं, उसका इलाज नगर स्थित एक अस्पताल में कराया गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पप्पू उर्फ चितरंजन नामक युवक को हिरासत में लेकर मंगलवार देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया. घटना सोमवार की बताई जा रही है.