राजबब्बर का पीएम मोदी पर तंज, कहा- अपने किए गए कामों पर वोट मांगे पीएम - sonbhadra news
सोनभद्र में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर चुनावी जनसभा के दौरान पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम अपने किए गए कार्यों को किसी भी सभा में नहीं बता रहे हैं.
राजबब्बर ने पीएम मोदी पर कसा तंज.
सोनभद्र:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी भगवती प्रसाद चौधरी के लिए वोट की अपील करने सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम अपने वादों को भूल गए हैं. इसके बाद भी हम कहते हैं कि उन्होंने जो काम किया वहीं जनता को बताएं.
राजबब्बर ने पीएम मोदी पर कसा तंज
- पीएम पांच साल पहले किए गए वादों पर बात नहीं करते और न ही अपने किए गए कार्यों पर बात करते हैं.
- दो करोड़ रोजगार, महंगाई, किसानों की दोगुनी आय की बात नहीं करते. कुछ तो किया होगा वही बता दो.
- पीएम को रोने का बहुत शौक है, जब मौका मिलता है तब रो देते हैं. हम तो फिल्मों में पैसा कमाने के लिए नकली रोते थे, वो पता नहीं कैसे ऐसा कर लेते हैं.
- दूसरों पर कमेंट करने के बजाय आपने जो काम किया है उस पर वोट मांगो.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST