सोनभद्रः जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ रेणुकूट के मृतक चेयरमैन शिव प्रताप सिंह के परिजनों को सांत्वना देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इसमें जो भी दोषी हैं, हम मुख्यमंत्री से मिलकर उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे. हम परिजनों के साथ खड़े है, उनको इंसाफ दिलाएंगे.
सोनभद्रः मृतक चेयरमैन के परिजनों से मिलने पहुंचे राजा भैया - रेणुकूट
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में मृतक चेयरमैन के परिजनों से मिलने रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ रेणुकूट पहुंचे. इस दौरान परिजनों को सांत्वना दी. मीडिया से बात करते हुए कहा कि इसमें जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग सरकार से करेंगे.
30 अक्टूबर को हुई थी चेयरमैन की हत्या
बीते 30 अक्टूबर को रात को 10:00 बजे रेणुकूट के चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू को उनके घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी. वहीं इलाज के दौरान वाराणसी ट्रामा सेंटर में उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच नामजद और 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता और रेणुकूट के पूर्व चेयरमैन अनिल सिंह सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
पढे़ं-सोनभद्रः नगर पंचायत अध्यक्ष को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर