सोनभद्र: सघन पल्स पोलियो महाअभियान 'दो बूंद हर बार पोलियो' पर जीत रहे बरकरार का शुभारंभ 15 सितंबर 2019 से एक बार फिर हो रहा है. इसको देखते हुए शनिवार को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर सघन पल्स पोलियो जागरूकता महाअभियान रैली को रवाना किया. इस दौरान लायंस क्लब, स्कूली बच्चों, आंगनबाड़ी समेत तमाम सामाजिक वर्ग के लोग मौजूद रहे.
- रैली के पश्चात अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि रविवार 15 सितंबर से पोलियो महाभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर जागरूकता रैली निकाली गई थी.
- इस रैली में हम 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की एक खुराक देंगे. यह अभियान साल में तीन या चार बार चलाया जा रहा है.
- हमारा देश 2012 में पोलियो मुक्त हो चुका है, लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान दो देशों में अभी भी पोलियो के मामले प्रकाश में आये हैं.
- प्रत्येक वर्ष लाखों लोग पाकिस्तान और अफगानिस्तान जाते हैं. ऐसे में जब तक पूरा विश्व पोलियो मुक्त नहीं हो जाता तब तक यह अभियान चलता रहेगा.