सोनभद्र: जनपद के रॉबर्ट्सगंज में कलेक्ट्रेट परिसर से अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बेटियों ने जन जागरूकता रैली निकाली. जिसमें बेटियों ने 'हम बेटियां हैं माता पिता की शान', 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ', 'पढ़ी लिखी लड़की रोशनी है घर की', के नारों के साथ समाज में बेटियों के प्रति हो रहे भेदभाव को मिटाने के लिए रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर समाज में बालिकाओं के प्रति भेदभाव समाप्त करने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. जिसमें तमाम स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरेंद्र पौतस्यायन साथ-साथ कई विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे.
सोनभद्र: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर निकाली गई जनजागरूकता रैली
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बेटियों ने जन जागरूकता रैली निकाली. इस मौके पर समाज में बालिकाओं के प्रति भेदभाव समाप्त करने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया.
इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि आज बेटियां किसी से कम नहीं हैं. दुनिया में बेटियां मर्दों से कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में काम कर रही हैं. इसलिए हम सभी लोगों को संदेश देने आए हैं कि बेटियों को समाज में हर अधिकार मिले, जिससे देश को आगे बढ़ाने में बेटियों का सहयोग काम आ सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हमारे जनपद सोनभद्र की बेटियां भी बड़े-बड़े कार्यों को कर रही हैं. अभी लॉकडाउन में हमारी एक अनाथ बच्ची ने एक हजार मास्क बनाकर जिलाधिकारी के माध्यम से लोगों को करोना महामारी से बचाने के लिए अपना योगदान दिया. वहीं बेटियों ने अभियान चलाकर पर्यावरण को संतुलित करने के लिए पेड़ पौधे लगाए.
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर निकाली गई रैली और हस्ताक्षर अभियान में दर्जनों स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. पूरे कलेक्ट्रेट में जागरूकता रैली निकाली गई. इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रोबेशन विभाग की तरफ से किया गया था.