सोनभद्र : रार्बट्सगंज सुरक्षित लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार रूबी प्रसाद ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता यहां के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना होगा. इसके लिए जगह-जगह पर टंकी और आरओ प्लांट लगवाना पहली पहल होगी, जिससे यहां के लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके.
सोनभद्र: पीएसपी उम्मीदवार रूबी प्रसाद से खास बातचीत सवाल: चुनाव जीतने के बाद आप की सर्वोच्च प्राथमिकता क्या होगी?
जवाब: चुनाव जीतने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता यहां के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना होगा. उसके लिए जगह-जगह पर टंकी और आरओ प्लांट लगवाना मेरी पहली पहल होगी, जिससे यहां के लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके.
सवाल:आप अपने निर्वाचन क्षेत्र को कैसे विकसित करेंगी, इसके लिए आपके पास क्या प्लान है?
जवाब: जब जनता आशीर्वाद देकर हमें जीत दिलाएगी तो सांसद निधि के द्वारा जो मेरे संज्ञान में आएगा और मै खुद गांव-गांव जाकर देखूंगी और जनता की समस्याओं को सुलझाने का काम करूंगी. मैं पहले यहां से विधायक रह चुकी हूं और यहां की भौगोलिक स्थिति से वाकिफ हूं. यहां की समस्याएं मुझे पता है, चुनाव के बाद मैं प्लान करके सब समस्याओं का निदान करूंगी.
सवाल: पेंडिंग पड़ी समस्याओं का निदान कैसे करेंगी?
जवाब: मेरे संज्ञान में कई समस्याएं हैं. जैसे हमारा जनपद खनन के नाम पर जाना जाता है, लेकिन दुख की बात यह है कि यहां के स्थानीय लोगों को पट्टा न मिलकर ई-टेंडर के माध्यम से बड़े-बड़े माफिया को मिल जाता है. जिससे यहां के छोटे-छोटे उद्योगपतियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. गिट्टी, बालू महंगा होने से आम जनता के विकास के काम में बाधा हो रही है. सबसे पहले मैं इसकी मांग करूंगी और प्रयास करूंगी कि यहां के लोगों को यहां पर पट्टा मिले.