उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्रः जूनियर इंजीनियर संघ का 12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन - जूनियर इंजीनियर संगठन

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में ऊर्जा के शीर्ष प्रबंधन के हठधर्मिता के विरुद्ध राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने आंदोलन को तेज कर दिया है. 12 सूत्रीय मांगों पर ध्यान आकर्षण के लिए दो दिवसीय धरना अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर चल रहा है.

जूनियर इंजीनियर संघ का 12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन.

By

Published : Aug 20, 2019, 7:19 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्रः राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन प्रदेश के समस्त इंजीनियर संगठन के नेतृत्व में सोमवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर ध्यानाकर्षण किया. इंजीनियर संगठन की सरकार से 12 सूत्रीय मांग है जिसको लेकर पांच अगस्त से धरना चल रहा है.

जूनियर इंजीनियर संघ का 12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन.
इस मामले पर एसडीओ संतोष सिंह ने बताया कि हम लोगों का ये आंदोलन प्रदेशव्यापी है. हम लोगों के खिलाफ जो नियम विरुद्ध कार्यपद्धति है, और जो वेतन सम्बंधित मांगे है उसको लेकर 5 अगस्त से ये आंदोलन प्रारम्भ किया गया है. हमारी 12 सूत्रीय मांगे हैं, जिनमें मुख्य रूप से जो भी नियम विरुद्ध आदेश प्रबंधन द्वारा जारी कर दिया जा रहा है. बिना संसाधन के कार्य कराया जा रहा है. हमारे साथियों का उत्पीड़न किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः- सोनभद्रः शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा, धारा 370 हटने की मनाई खुशी

इनकी मांग है कि ग्रेडपे 4600 रुपये को 1 जनवरी 2006 से लागू किया जाय. इस संबंध में प्रबंधन के साथ पूर्व में भी वार्ता हुई थी. इसकी सहमति बन गयी, लेकिन लागू नहीं किया गया. पुरानी पेंसन व्यवस्था को बहाल किया जाय और प्रोन्नति पदों का जो वेतनमान पहले मिलता था उसको लागू किया जाय. अगर मांगे नहीं मानी जातीं तो प्रदर्शन तेज कर दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details