उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में बनेंगे दो नए विकासखंड और एक तहसील :सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में हुई घटना के बाद सीएम योगी रविवार को पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने जिले में एक नए तहसील और दो ब्लॉक के लिए प्रशासन से प्रस्ताव मांगा है.

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते सीएम योगी.

By

Published : Jul 21, 2019, 8:04 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले में बीते बुधवार को हुए गोलीकांड में 10 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने जिले में एक नए तहसील और दो ब्लॉक के लिए प्रस्ताव प्रशासन से मांगा है.

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते सीएम योगी.

सीएम योगी ने मांगा नए तहसील और ब्लॉक के लिए प्रस्ताव

  • सोनभद्र घटना के बाद सीएम योगी रविवार को सोनभद्र पहुंचे.
  • इस दौरान सीएम ने कई अधिकारियों के साथ पीड़ितों के परिजनों से मिले.
  • सीएम योगी ने जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर पीड़ितों का हाल जाना, इस दौरान सीएम ने कई घोषणाएं भी की.
  • जिले में एक नये तहसील और दो ब्लॉक के लिए प्रस्ताव प्रशासन से मांगा है.

जिले में विधानसभा तो चार हैं, लेकिन तहसील तीन ही है. राबर्ट्सगंज और दुद्धी के कुछ क्षेत्रों को मिलाकर एक नई तहसील यहां ओबरा बन सकती है. यहां पर आठ विकासखंड हैं. वहीं दो नए विकासखंड बनाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन से उपलब्ध करवाने के लिए कहा है.
-योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details