सोनभद्र: जिला जेल गुरमा में 2014 से दहेज हत्या के मामले में बंद कैदी जेल कर्मचारियों की लापरवाही से मंगलवार शाम को फरार हो गया. तत्काल इसकी सूचना जिलाधिकारी अमित कुमार और पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल को दी गई. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक जिला जेल गुरमा में जांच के लिए आज सुबह पहुंचे. जहां उन्होंने जेल के सभी कर्मचारियों के साथ बैठक कर पूछताछ की.
सोनभद्र: जेल कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जिला जेल गुरमा से कैदी हुआ फरार - कैदी जेल से हुआ फरार
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला जेल गुरमा में बंद कैदी जेल कर्मचारियों की लापरवाही से मंगलवार शाम को फरार हो गया. जिला जेल में हड़कंप मच गया. तत्काल इसकी सूचना जिलाधिकारी और पुलिस अधिक्षक को दी गई.
जिला जेल सोनभद्र.
क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का -
- बभनी थाना इलाके का रामलल्लू पुत्र अमृतलाल दहेज हत्या के मामले में 2014 से जेल में बंद था.
- वह इलेक्ट्रिशियन का काम करता था, जिसको लेकर जेल में थोड़ी छूट थी.
- शाम को केबल जोड़ने के लिए दीवार पर चढ़ा और वही से कूद कर फरार हो गया.
- यह जेल प्रशासन की लापरवाही है कि उसके पीछे पर्याप्त सुरक्षा नहीं लगाया गया था.
- सभी थानों समेत इलाके को एलर्ट कर दिया गया है.
- जल्द ही फरार कैदी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
- मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST