उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेल में बंद कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - जिला जेल में कैदी की मौत

यूपी के सोनभद्र जिले में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में विचाराधीन बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि कैदी अवसादग्रस्त था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है.

जिला जेल में कैदी की मौत
जिला जेल में कैदी की मौत

By

Published : May 4, 2021, 8:10 PM IST

सोनभद्र: जिला कारागार में मंगलवार को दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में विचाराधीन बंदी ने पानी की पाइप से लटककर आत्महत्या करने का प्रयास किया. बंदी रक्षकों के आनन फानन में कैदी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


पानी की टंकी से झूल कर की आत्महत्या

बताया जाता है कि जिला कारागार में कृष्ण मुरारी (22) निवासी मारकुंडी टोला थाना चोपन पॉक्सो एक्ट के तहत कारागार में विचाराधीन बंदी के रूप में बंद था. मंगलवार दोपहर शौच के बहाने निकला और पानी की टंकी के पाइप में गमछे से फन्दा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. पहरे पर तैनात बंदी रक्षक की निगाह उस पर पड़ गयी, जिसके बाद तत्काल उसे नीचे उतार कर विभागीय अधिकारियों को सूचित किया गया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ऐंबुलेंस से तत्काल बंदी को जिला चिकित्सालय भेज दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

अवसादग्रस्त था आरोपी युवक

जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया किया मृतक पॉक्सो एक्ट मे निरुद्ध था. बीते कई दिनों से वह अवसादग्रस्त था. उसकी प्रेमिका और परिवार वालों के बीच केस वापस लेने के लिए हो रही बातचीत असफल हो जाने से वह काफी निराश था. इसी के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details