उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सोनभद्र दौरा आज, तैयारियां पूरी - आदिवासी समागम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पहुंचेगे. वे यहां पर बनवासी सेवा आश्रम के सेवा कुंज आश्रम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसके बाद विद्यार्थियों के लिए आश्रम में बनाए गए हॉस्टल का उद्घाटन भी करेंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

By

Published : Mar 14, 2021, 2:05 AM IST

सोनभद्रः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. राष्ट्रपति के आगमन के लिए पंडाल बनकर तैयार हो चुका है. खास बात यह है कि राष्ट्रपति के मंच की साज-सज्जा वास्तविक फूलों से की जा रही है. मंच को फूलों से सजाने के लिए कोलकाता से कलाकार आए हुए हैं. मंच और मंच के सामने फूलों की वाटिका बनाने का काम किया जा रहा है जिसके लिए 2 कुंतल गुलाब के फूलों के साथ कई किस्म के विदेशी और आयातित फूलों का इंतजाम किया गया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सोनभद्र दौरा.

डीएम और एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा
राष्ट्रपति 14 मार्च को सुबह 10:40 बजे सोनभद्र के बभनी क्षेत्र में स्थित सेवा कुंज आश्रम पहुंचेंगे और यहां आदिवासी समागम के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. तैयारियों के निरीक्षण के लिए शनिवार को डीएम अभिषेक सिंह और एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह पहुंचे. कार्यक्रम को लेकर जुटे प्रशासनिक अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए. तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है और सुरक्षा के तगड़े इंतजाम भी किए गए हैं.

तैयारियां.

यह भी पढ़ेंः-काशी में गंगा आरती देख भाव विभोर हुए राष्ट्रपति

आदिवासी समागम में राष्ट्रपति लेंगे हिस्सा
सोनभद्र के बभनी क्षेत्र के चपकी गांव में स्थित बनवासी सेवा आश्रम के सेवा कुंज आश्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आदिवासी समागम के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में 20 हजार आदिवासियों के जुटने की संभावना जताई जा रही है. कार्यक्रम में सोनभद्र के बभनी और आसपास के क्षेत्रों से आदिवासियों के जुटने की संभावना है. राष्ट्रपति कार्यक्रम के बाद सेवा कुंज आश्रम में विद्यार्थियों के लिए बनाए गए हॉस्टल का उद्घाटन भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details