सोनभद्रः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. राष्ट्रपति के आगमन के लिए पंडाल बनकर तैयार हो चुका है. खास बात यह है कि राष्ट्रपति के मंच की साज-सज्जा वास्तविक फूलों से की जा रही है. मंच को फूलों से सजाने के लिए कोलकाता से कलाकार आए हुए हैं. मंच और मंच के सामने फूलों की वाटिका बनाने का काम किया जा रहा है जिसके लिए 2 कुंतल गुलाब के फूलों के साथ कई किस्म के विदेशी और आयातित फूलों का इंतजाम किया गया है.
डीएम और एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा
राष्ट्रपति 14 मार्च को सुबह 10:40 बजे सोनभद्र के बभनी क्षेत्र में स्थित सेवा कुंज आश्रम पहुंचेंगे और यहां आदिवासी समागम के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. तैयारियों के निरीक्षण के लिए शनिवार को डीएम अभिषेक सिंह और एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह पहुंचे. कार्यक्रम को लेकर जुटे प्रशासनिक अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए. तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है और सुरक्षा के तगड़े इंतजाम भी किए गए हैं.