सोनभद्र: उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने जिले का एक दिवसीय दौरा किया. इस दौरान ग्रामीण इलाकों में जाकर खाद्यान्न वितरण संबंधी जानकारी ली. इसके साथ ही साथ उन्होंने जिला पूर्ति विभाग, खाद्य विपणन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास पोषाहार सहित कई विभागों का जायजा लिया. साथ ही जिले में खाद्यान्न वितरण ठीक ढंग से और सुनिश्चित कराने का विभागों को आदेश दिया.
सोनभद्र पहुंचे यूपी राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष. इसे भी पढ़ें- सस्ते गल्ले की दुकानों पर ठेकेदार पहुंचाएंगे खाद्यान्न, होगी डोर स्टेप आपूर्ति
उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष का एक दिवसीय दौरा
- उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और सदस्य मोहम्मद इस्माइल खान ने देश के 115 पिछड़े जिलों में शामिल जिले का दौरा किया.
- उन्होंने कई गांव में जाकर खाद्यान्न वितरण संबंधी जानकारी ग्रामीणों से ली और पाया कि जिले में पारदर्शी रूप से खाद्यान्न वितरण हो रहा है.
- इसके बाद उन्होंने जिले के अधिकारियों से भी जानकारी ली.
- उनका कहना है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम जो बना है उसके तहत सभी को समय से खाद्यान्न वितरण होना चाहिए.
- जिले में कुल 793 सरकारी राशन वितरण की दुकानें हैं, जिसमें से 730 ग्रामीण इलाकों में और 63 शहरी इलाकों में हैं.
हम यहां पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम का सही से पालन हो रहा है कि नहीं इसके विषय में निरीक्षण करने आए हुए थे. इस दौरान हमने कई गांवों का निरीक्षण किया और पाया कि यहां पर पारदर्शी रूप से खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है. यह जनपद गरीब है, इसकी वजह से हम शासन से कहेंगे कि जनपद में अंत्योदय कार्ड की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे यहां के गरीबों को इसका लाभ मिल सके.
-नंदकिशोर यादव, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य आयोग