सोनभद्र: भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती को जिले में प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया. जिला मुख्यालय के एक निजी स्कूल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान एनआरएलएम के तहत उत्कृष्ट काम करने वाले समूहों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
महिलाओं को किया गया सम्मानित
पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में महिला उत्थान 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' समूह ग्राम पंचायत की 59 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं यूपी बोर्ड के सत्र 2019-20 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पांच-पांच बच्चियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में कई अधिकारी रहे मौजूद
कन्या सुमंगला योजना के तहत 10 बालिकाओं को स्वीकृत पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम के दौरान 4000 एनआरएलएम की प्रगति सदस्यों ने प्रतिभाग किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह पटेल, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजीत चौबे समेत सीडीओ अजय कुमार द्विवेदी और जिले के कई आला अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें:- सुरेंद्र कुमार पांडेय सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित