उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई अटल जी की जयंती, महिलाओं को किया गया सम्मानित

पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मना रहा है. सोनभद्र जिले में जयंती को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूहों की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

etv bharat
अटल जी के जयंती पर आयोजित कार्यक्रम

By

Published : Dec 25, 2019, 9:06 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती को जिले में प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया. जिला मुख्यालय के एक निजी स्कूल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान एनआरएलएम के तहत उत्कृष्ट काम करने वाले समूहों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

महिलाओं को किया गया सम्मानित
पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में महिला उत्थान 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' समूह ग्राम पंचायत की 59 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं यूपी बोर्ड के सत्र 2019-20 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पांच-पांच बच्चियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.

अटल जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम.

कार्यक्रम में कई अधिकारी रहे मौजूद
कन्या सुमंगला योजना के तहत 10 बालिकाओं को स्वीकृत पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम के दौरान 4000 एनआरएलएम की प्रगति सदस्यों ने प्रतिभाग किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह पटेल, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजीत चौबे समेत सीडीओ अजय कुमार द्विवेदी और जिले के कई आला अधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें:- सुरेंद्र कुमार पांडेय सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित

सब्जियों की खेती से मिल रहा लाभ
सब्जी की खेती के लिए सम्मानित की गईं संतरा देवी का कहना है कि मैंने आजीविका सखी की ट्रेनिंग ली है. उसी गांव में जाकर आजीविका सखी के तहत खेती की है, जिसमें 14 प्रकार की सब्जियां लगाई हैं. हमें कहीं बाहर से सब्जी खरीदने के लिए नहीं जाना पड़ता है. साथ ही सब्जियों को दुकानों में बेचकर हमें लाभ भी होता है.

उत्साहवर्धन के लिए किया गया सम्मानित
डीएम एस. राजलिंगम ने बताया कि आजीविका समूह के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित और पुरस्कृत किया गया है, ताकि उनका उत्साहवर्धन बना रहे और अच्छे काम करने के लिए दूसरे को भी प्रेरित करें.

महिलाओं के प्रोत्साहन के लिए आयोजित कार्यक्रम
विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि प्रेरणा दिवस सुशासन दिवस अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस पर पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के जरिए समूह की महिलाओं के किए गए उत्कृष्ट कार्य को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:- सोनभद्र: राशन के बदले मिली पिटाई, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details