सोनभद्र: जिले में बीते 17 जुलाई को घोरावल थाना इलाके की उम्भा गांव में जमीनी विवाद को लेकर भारी गोलीबारी हुई थी. इस गोलीबारी में 11 लोगों की मौत और 27 लोग घायल हो गए थे. इस घटना के बाद योगी आदित्यनाथ घायलों को देखने और पीड़ित परिवारों से मिलने गए थे. इसी क्रम में सीएम दोबारा पीड़ितों से मिलने आ रहे है.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शुरू हुई तैयारियां
- कुछ दिनों पहले जिले में गोलीबारी की घटना हुई थी.
- इस घटना में घायल हुए लोगों से मिलने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे.
- वहीं सरकार की तरफ से मिलने वाली धनराशि और योजनाओं की घोषणा भी किए थे.
- पीड़ितों से मिलने सीएम दोबारा उनके गांव आ रहे हैं.