सोनभद्र: जिले के नगवा विकासखंड में प्रवीण सिंह को निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित किया गया है. पिछले वर्ष नवंबर माह में नगवा के ब्लॉक प्रमुख प्रशांत सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसके बाद से लगातार कई महीनों से ब्लॉक प्रमुख का पद खाली था. इसके मद्देनजर प्रशासन की तरफ से नए ब्लॉक प्रमुख के निर्वाचन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमें प्रवीण सिंह को निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुना गया. आज जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने प्रवीण सिंह को प्रमाण पत्र दिया.
ब्लॉक प्रमुख के निधन के बाद खाली हुई थी सीट
पिछले कई महीनों से विकासखंड नगवा में विकास कार्य बाधित चल रहा था. दरअसल नगवा के ब्लॉक प्रमुख रहे प्रशांत सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. झारखंड में हो रहे चुनाव के दौरान जब वह मत पेटी जमाकर वापस लौट रहे थे, तभी उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में प्रशांत सिंह के साथ चार अन्य लोगों की मौत हो गई थी. वहीं प्रशांत सिंह की मौत की वजह से नगवा के ब्लॉक प्रमुख का पद खाली चल रहा था, जिसके बाद प्रशासन ने इसपर चुनाव कराया. इसके बाद उनके छोटे भाई प्रवीण सिंह को निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित किया गया.