उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: पीएफ घोटाला मामले में विद्युत इंजीनियर्स संगठन का धरना प्रदर्शन - power engineers protest in PF scam case

सोनभद्र जिले में बुधवार को अधीक्षक अभियंता कार्यालय राबर्ट्सगंज में राज्य विद्युत इंजीनियर्स संगठन ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान धरना प्रदर्शन कर सरकार से दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए पीएफ का पैसा जमा कराने की मांग की.

पीएफ घोटाले मामले में विद्युत इंजीनियर्स संगठन का धरना प्रदर्शन

By

Published : Nov 7, 2019, 5:24 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:यूपीपीसीएल घोटाले को लेकर बुधवार को अधीक्षक अभियंता कार्यालय राबर्ट्सगंज पर, राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले जिले के सभी विद्युत इंजीनियर्स ने धरना प्रदर्शन किया.. धरना प्रदर्शन कर सरकार से दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए पीएफ का पैसा जमा कराने की मांग की. इस दौरान इंजीनियर्स संघ का कहना था कि कर्मचारी खर्चे में कटौती करके पीएफ का पैसा जमा करता है, जो उसके रिटायर्ड होने के बाद काम आता है लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों ने एक डूबती कंपनी में पैसा लगा दिया है.

पीएफ घोटाले मामले में विद्युत इंजीनियर्स संगठन का धरना प्रदर्शन
उन्होंने इस घोटाले से जुड़े सभी अधिकारियों को तत्काल हटाए जाने की मांग की. इस दौरान बिजली कर्मचारियों ने ऊर्जा क्षेत्र के निजीकरण का विरोध किया उन्होंने पावर सेक्टर इम्प्लाइज ट्रस्ट की ढाई करोड़ रुपए की धनराशि डीएचएफएल में लगाने का विरोध किया. वहीं अधीक्षण अभियंता ने कहा कि पीएफ घोटाले से जुड़े समस्त अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details