सोनभद्र: जिले में आजीविका मिशन की ओर से आम लोगों के बीच किचन गार्डन को बढ़ावा देने के लिए विकास भवन में सब्जियां उगा रहा है. आजीविका मिशन ने इस प्रयोग को मॉडल पोषण वाटिका का नाम दिया है. इस पोषण वाटिका में जैविक खाद का प्रयोग किया जाता है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक ने बताया कि कम जमीन में ज्यादा पोषक सब्जियां उगाने की यह उन्नत तकनीक है. इससे न सिर्फ लोगों को उचित पोषण मिलेगा बल्कि लोग रोगों से बच भी सकेंगे.
विकास भवन के प्रांगण में बनी पोषण वाटिका में काम कर रही आजीविका सखी ने बताया कि इस छोटी सी जगह में लगभग 8 तरह की सब्जियां उगाई गयीं हैं. इस पोषण वाटिका में स्वयं के हाथ से बनाई गयी जैविक खाद का प्रयोग किया जाता है. इस जैविक खाद के प्रयोग से सब्जियां बेहतर उगती हैं. इन सब्जियों को खाने से किसी भी तरह से नुकसान नहीं होता और रोगों से भी बचाव होता है. रोगों से बचाव होने से ग्रामीण दवाइयों पर होंने वाले खर्च से भी बचेगे.