उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: पोलिंग पार्टियों को लेकर जा रही बस पलटी, 11 घायल - सोनभद्र में बस पलटी

सोनभद्र जिले की राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है. शनिवार को मतदान स्थलों पर जा रही पोलिंग पार्टियों से भरी बस चढ़ाई पर अनियंत्रित होकर जुगैल थाना क्षेत्र के विजुल नदी के पास पलट गई. हादसे में कुल 11 मतदान कर्मी घायल हो गए.

सीएचसी में बैठे घायल मतदान कर्मी.

By

Published : May 18, 2019, 6:07 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है. शनिवार को मतदान स्थलों पर जा रही पोलिंग पार्टियों से भरी बस चढ़ाई पर अनियंत्रित होकर जुगैल थाना क्षेत्र के विजुल नदी के पास पलट गई. हादसे में कुल 11 मतदान कर्मी घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी चोपन में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जानकारी देते जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अग्रवाल

जानें कैसे हुआ हादसा

  • दरअसल, सोनभद्र जिले की राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है.
  • शनिवार को राबर्ट्सगंज पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां बस से रवाना हो रही थी.
  • जुगैल थाना क्षेत्र के विजुल नदी के पास पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थल ले जा रही बस चढ़ाई पर अनियंत्रित होकर पलट गई.
  • हादसे में कुल 11 मतदान कर्मी घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में भर्ती कराया गया.
  • यहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
  • हादसे की खबर मिलते ही जिला प्रशासन में खलबली मच गई.
  • आनन- फानन में जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
  • हादसे में घायलों ने बताया कि हम लोग बस से ओबरा विधानसभा के बूथ संख्या-91 प्राथमिक विद्यालय बेलगाड़ी जा रहे थे.
  • एक चढ़ाई के दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमे कई लोग घायल हो गए

मतदान कर्मियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई है. यह लोग ओबरा विधानसभा के पोलिंग बूथ संख्या-91 पर जा रहे थे, जिसमें कुल 11 लोग घायल हुए हैं. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सभी घायलों का बेहतर इलाज कराया जा रहा है.

-अंकित अग्रवाल, जिला निर्वाचन अधिकारी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details