उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: पोलियो जन जागरूकता रैली का आयोजन, छात्र-शिक्षक समेत स्वास्थ्यकर्मी हुए शामिल

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पोलियो जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को सीएमओ ऑफिस से मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

etv bharat
पोलियो जन जागरूकता रैली का आयोजन.

By

Published : Jan 18, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज में पोलियो जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का उद्देश्य आम लोगों को पोलियो के प्रति जागरूक करना है, जिससे सभी लोग पोलियो ड्रॉप अपने बच्चों को पिलाएं. इस रैली में कई स्कूलों के बच्चे, शिक्षक एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया. इस रैली को सीएमओ ऑफिस से मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पोलियो जन जागरूकता रैली का आयोजन.

चलाया गया पोलियो जन जागरूकता रैली अभियान

  • इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को जागरूक करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश दिया कि पोलियो अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाना है.
  • इसमें जो भी स्वास्थ्यकर्मी, आंगनबाड़ी या अन्य कोई लापरवाही बरते का उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और इस अभियान की समीक्षा प्रतिदिन शाम को की जाएगी.
  • उन्होंने कहा कि हमें जनपद के शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियों की खुराक से आच्छादित करना है.
  • उन्होंने कहा कि हम इस कार्य के लिए आमजन से भी अपील करते हैं कि इसमें सहयोग करें, जिससे देश में पोलियो का उन्मूलन हो सके.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details