सोनभद्र: पुलिस लाइन आवास परिसर में सेक्स रैकेट और मादक पदार्थों की तस्करी की बात सामने आने से हड़कंप मच गया है. इस संबंध में पुलिस लाइन आवास परिसर निवासी 17 पुलिसकर्मियों ने पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह को शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की थी. पुलिसकर्मियों ने एसपी, डीआईजी मिर्जापुर, आईजी वाराणसी और डीजीपी को भेजे इस कथित पत्र में आरोप लगाया था कि दो सिपाहियों की पत्नियां इन अवैध कार्यों में लिप्त हैं, जबकि उनके पतियों की तैनाती जिले के थानों में है. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने कहा कि यह पूरा मामला और शिकायत फर्जी है.
सोनभद्र पुलिस लाइन में सेक्स रैकेट (sex racket in sonbhadra police line) और मादक पदार्थों की तस्करी की जानकारी सामने आने से हड़कंप मच गया. एसपी ने मामले की जांच सीओ पुलिस लाइन को सौंपी है. शिकायत करने वालों में इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल महिला सिपाही भी शामिल हैं.
बता दें कि सोनभद्र पुलिस लाइन में सेक्स रैकेट चलने और वाले पदार्थों की तस्करी होने के संबंध में 17 पुलिसकर्मियों ने एसपी सोनभद्र डीआईजी विंध्याचल मंडल आईजी वाराणसी और डीजीपी को पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है. शिकायत करने वाले पुलिसकर्मियों में महिला सिपाही भी शामिल है. इसके बाद पुलिस लाइन में हड़कंप की स्थिति है. एसपी डाक्टर यशवीर सिंह ने 2 दिनों में सीओ पुलिस लाइन को इस मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.