सोनभद्र:प्रदेश में लगातार हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं. इसके बावजूद प्रशासन इन मामलों में लगातार संवेदनहीन बना हुआ है. ऐसा ही एक मामला ओबरा थाना क्षेत्र से आया है. जहां 8 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. गौरतलब है कि जब ओबरा पुलिस मासूम को लेकर जिला अस्पताल पहुंची तो जिला अस्पताल में डॉक्टर के मौजूद न होने के चलते उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा. जब पुलिसकर्मियों ने आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी तो ओबरा थाना अध्यक्ष के साथ एसपी डॉ. यशवीर सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद एसपी ने पूरे मामले से सीएमओ को अवगत कराया.
एसपी के फोन करने पर हाफ-पैंट टीशर्ट में जिला अस्पताल पहुंचे सीएमओ
3 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जब जिला अस्पताल में मासूम दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल नहीं हुआ तो ओबरा थाना अध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा जिला अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों से तत्काल पीड़िता का मेडिकल करने का आग्रह किया लेकिन बात बनती न देख कर एसपी को सूचना दी तो एसपी भी जिला अस्पताल पहुंच गए. जिला अस्पताल में डॉक्टर न होने और अव्यवस्था की जानकारी उन्होंने तत्काल सीएमओ को दी तो सीएमओ भी आनन-फानन में हाफ-पैंट शर्ट में जिला अस्पताल पहुंच गए. वहां पर मेडिकल के लिए डॉक्टर न देखकर वह भी हैरान रह गए और उन्होंने सीएमएस से फोन पर बात की. इसके बावजूद भी मेडिकल के लिए महिला डॉक्टर भेजने की बात कहकर सीएमएस जिला अस्पताल नहीं पहुंचे.
ओबरा थानाध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा ने बताया की जिला अस्पताल से लगभग 70 किलोमीटर दूर से पीड़िता को लेकर पहुंचे थे, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बावजूद भी पीड़िता का मेडिकल नहीं हो सका है.