उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबिश देने गई पुलिस टीम को बनाया बंधक - छापेमारी करने गई पुलिस को बनाया बंधक

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में अवैध शराब बनाने के मामले में पुलिस दबिश देने गई थी. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम को बंधक बना लिया. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वर्मा.
जानकारी देते थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वर्मा.

By

Published : Nov 16, 2020, 5:03 PM IST

सोनभद्र: जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने रविवार रात को छापेमारी की थी. इस दौरान अवैध शराब बनाने वाले आरोपियों ने पुलिस टीम को बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस बल ने सभी को मुक्त कराया. वहीं मामले में सोमवार को पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने तमंचा, चाकू और शराब बनाने का उपकरण बरामद किए हैं. मामला जिले के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर गांव का है.

जानकारी देते थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वर्मा.


रामपुर बरकोनिया थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि धर्मदासपुर गांव में मारपीट हो रही है. इस पर वह मौके पर जकर झगड़े का निपटारा कर लौट रहे थे. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गांव में जमुना धांगर के घर में अवैध शराब बनाई जा रही है. उन्होंने बताया कि जब पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा, तो आरोपियों ने पुलिस टीम को बंधक बना लिया और मारपीट की. किसी तरह से इसकी सूचना सीओ अभिनव यादव को दी गई. सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी को मुक्त कराया.

उन्होंने बताया कि सोमवार को पुलिस टीम को बंधक बनाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जमुना धांगर, रामनगीना धांगर, रामनरेश और कुंती शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चाकू, एक कुल्हाड़ी, 12 बोर का एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ धारा 7/63, 272, 307, 353, 504, 506, 3/25 आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details