उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दरवाजे पर बारात पहुंचते ही आ धमकी पुलिस, रुकवा दी शादी, ये थी वजह - child marriage latest news

सोनभद्र में एक बारात के स्वागत की तैयारिया चल रहीं थीं. बारात के दरवाजे पर पहुंचते ही पुलिस आ धमकी और शादी रुकवा दी. आखिर किस वजह से पुलिस ने ऐसा किया चलिए जानते हैं?

Etv bharat
दरवाजे पर बारात पहुंचते ही आ धमकी पुलिस, रुकवा दी शादी, ये थी वजह

By

Published : Jun 17, 2022, 8:04 PM IST

सोनभद्रः जिले में एक बारात के दरवाजे पर पहुंचते ही पुलिस आ गई. अचानक पुलिस ने शादी रुकवा दी. इसके अलावा पुलिस ने दूल्हे समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, सोनभद्र के बीजपुर में अपर जिलाधिकारी को किसी ने बाल विवाह की सूचना दी थी. इस पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टण्डन ने जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता रोमी पाठक, शेषमणि दुबे, महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक साधना मिश्रा को जांच के लिए भेजा.

जब टीम मौके पर पहुंची तो बारात आ चुकी थी. स्वागत की तैयारियां चल रहीं थीं. टीम ने वधू के परिजनों से उम्र के साक्ष्य मांगे. साक्ष्य के आधार पर पता चला कि वधू की उम्र 16 वर्ष ही है. इस पर बाल विवाह कानून का हवाला देते हुए शादी रुकवा दी गई. नाबालिग बालिका को टीम ने अभिरक्षा में ले लिया.

पुलिस ने मौके से आरोपी दूल्हे मनोज कुमार पुत्र भगवान, भगवान पुत्र जगन्नाथ, रमेश पुत्र जगन्नाथ निवासी हरिपुरा थाना मिश्रौली जिला झालावार राजस्थान, हरिराम पुत्र राधेश्याम निवासी बोरदा राजस्थान, लाल बहादुर पुत्र धर्मजीत, सुनीता पत्नी लाल बहादुर निवासी पुनर्वास कालोनी बीजपुर सोनभद्र को गिरफ्तार कर लिया. इन सबके खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details