सोनभद्र:जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के उरमौरा में बीती 14 फरवरी को एक अध्यापक के घर में चोरी हुई थी. चोरों ने गहने और एलसीडी टीवी सहित कई चीजों पर हाथ साफ किया था. पुलिस ने शक आधार पर उरमौरा के रहने वाले ही एक युवक से पूछताछ की. इस दौरान उसने चोरी करने का जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी से चोरी के जेवरात बरामद कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि फरवरी माह में उरमौरा के रहने वाले रिजवान अहमद के घर में चोरी की घटना सामने आई थी. इसमें भारी मात्रा में चांदी और सोने के जेवरात सहित एलसीडी चोरी हुई थी. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. वहीं पुलिस ने शक के आधार पड़ोस में रहने वाले एक युवक से पूछताछ करनी शुरू की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी के सामान बरामद कर ली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.