उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, भारी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद

सोनभद्र में पुलिस चाइनीज मांझा के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. राबर्ट्सगंज बाजार में पुलिस ने चाइनीज मांझा बेच रहे 5 दुकानदारों को हिरासत में लिया. साथ ही उनसे भारी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद किया.

etv bharat
चाइनीज मांझा

By

Published : Jan 6, 2023, 8:18 AM IST

सोनभद्रःपुलिस ने गुरुवार को जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज के बाजार में चाइनीज मांझा के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस ने अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में दुकानों पर बिक रहा चाइनीज मांझा बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेच रहे पांच दुकानदारों को हिरासत में लिया है. वहीं, बाजार में जैसे ही दुकानदारों को पुलिस के इस अभियान के बारे में जानकारी लगी, तो हड़कंप मच गया. चाइनीज मांझा बेच रहे कई दुकानदार दुकान बंद करके मौके से फरार हो गए.

आगामी मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुए की जा रही है कार्रवाई
आगामी त्यौहार को देखते हुए सभी थाना क्षेत्रों में चाइनीज मांझा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत आज राबर्ट्सगंज बाजार में चेकिंग अभियान चलाया गया. रॉबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा ने बताया 'आगामी त्यौहार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश के तहत चाइनीज मांझा के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान राबर्ट्सगंज बाजार में कई दुकानदार प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचते हुए पाये गए. 5 दुकानदारों को हिरासत में लिया गया है और इन सभी पर विधिक कार्यवाई की जा रही है. कई बंडल चाइनीज मांझा बरामद किया गया है, जिसे जब्त कर लिया गया है'.

कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने चाइनीज मांझे की बिक्री पर लगाई है रोक
बता दें कि चाइनीज मांझा के खिलाफ एनजीटी ने वर्ष 2017 में ही बैन लगा दिया था. इसके बावजूद भी इसका कारोबार धड़ल्ले से होता है और कई बार यह लोगों की मौत का कारण भी बन रहा है. चाइनीज मांझे से न ही केवल लोगों की मौत हो रही है, बल्कि यह पशु पक्षियों को भी अपनी जदमें ले लेते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी चाइनीज मांझा पर रोक लगाई है, लेकिन दुकानों पर इसकी बिक्री नहीं रुक पा रही है और दुकानदार इन्हें चोरी छुपे बेच रहे हैं. इस पर रोक लगाने के लिए सोनभद्र जिले में पुलिस अभियान चला रही है. पुलिस ने इस अभियान के तहत 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है. उनके पास से बड़ी मात्रा में चाइनीस मांझा भी बरामद किया है.

पढ़ेंः चाइनीज मांझा बना मौत का सामान, संसद तक में गूंज आखिर कब तक होते रहेंगे हादसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details