उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा, भाजपा नेता समेत 12 जुआरी गिरफ्तार - सोनभद्र समाचार

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर एक जुए के अड्डे पर छापेमारी की. पुलिस ने मौके से भाजपा नेता समेत 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है.

भाजपा नेता समेत 12 जुआरी गिरफ्तार.

By

Published : Oct 29, 2019, 7:23 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:जनपद में दीपावली पर जुए के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें चोपन थाना क्षेत्र में जुआ खेलते एक भाजपा नेता समेत 12 लोग पकड़े गए हैं. क्षेत्राधिकारी ने फोर्स के साथ संयुक्त छापेमारी कर दर्जनों 2 पहिया वाहन समेत एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया है.

जानकारी देते क्षेत्राधिकारी.

पुलिस का छापा, 12 जुआरी गिरफ्तार-

  • चोपन थाना क्षेत्र के डाला चौकी का मामला.
  • विधायक आवस के पास एक कमरे में जुआ खेलते भाजपा नेता समेत 12 लोग पकड़े गए.
  • जुआ खेलते पकड़े गये लोगों में भाजपा जिला मंत्री भी शामिल हैं.
  • पकड़े गये लोगों के पास से 11 मोटरसाइकिल और एक चार पहिया वाहन समेत ₹70000 नगद बरामद किया गया है.
  • इन लोगों को छुड़ाने के लिए चोपन थाने में सैकड़ों भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा.

ये भी पढ़ें:-बदायूं: घायल युवक की मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में मचाया हंगामा

कल शाम सूचना मिली थी कि डाला चौकी क्षेत्र के एक कमरे में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं, जिसके बाद चोपन एसओ और ओबरा एसओ के कुशल निर्देशन में टीम गठित कर छापेमारी की गई ,जिसमें 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनके पास से 11 मोटरसाइकिल और एक फोर व्हीलर समेत ₹70000 नगद बरामद किया गया है.
-भाष्कर वर्मा,क्षेत्राधिकारी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details