उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में पुलिस ने 135 कुख्यात अपराधियों को किया चिन्हित - सोनभद्र बिकरु कांड

कानपुर के बिकरू कांड के बाद सीएम ने पुलिस को अपराधियों से निपटने की खुली छूट दे दी है. इसके बाद से ही सोनभद्र पुलिस आपराधिक घटनाओं में शामिल होने के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी संपति कुर्क करने में जुट गई है. अब तक 135 माफिया चिह्नित किए गए हैं.

जानकारी देते एसपी.
जानकारी देते एसपी.

By

Published : Aug 10, 2020, 1:50 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र: जिला पुलिस ने पिछले 5 सालों के कुल 135 गैंगस्टर की सूची बना ली है. अपराधियों के डाटा को जुटाकर पुलिस अवैध रूप से अर्जित संपति को कुर्क करने में जुटी है. एसपी का कहना है कि टीमें लगातार कुख्यात अपराधियों को चिन्हित कर रही हैं. अपराध का लेखा-जोखा तैयार किया जा रहा है. जल्द ही अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

जानकारी देते एसपी.

कानपुर के बिकरू गांव में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद सीएम योगी के आदेश पर पुलिस विभाग अपराधियों की सूची बनाने में जुटा हुआ है. जिला पुलिस ने अभी तक 135 गैंगस्टर के अभियुक्तों को चयनित किया है. पुलिस अभी उन अपराधियों के किए गए अर्जित संपत्तियों की जानकारी जुटाने में जुटी है. इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को संबंधित थाना क्षेत्र में रहने वाले अपराधियों को चिन्हित करने और सूची बनाने के लिए निर्देशित किया गया है.

साथ ही अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की भी जानकारी जुटाने के लिए कहा गया है. जनपद के सभी 21 थाने की पुलिस कुख्यात अपराधियों की सूची बनाने में जुटी हुई है. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक 4 प्रकरणों में 7.70 करोड़ की प्रॉपर्टी को कुर्क किया गया है, जो कि अपराध से अर्जित की गई थी. तीन अन्य प्रकरणों में 1.40 करोड़ की संपत्ति के संबंध में प्रस्ताव जिलाधिकारी के पास भेजा गया है, शीघ्र इसमें भी आगे की कार्रवाई होगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details