उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: DM-SP ने किया फ्लैग मार्च, घरों में रहने की दी हिदायत - कोरोना वायरस

सोनभद्र में पुलिस बल ने एसपी और डीएम के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान लोगों से अपील की गई कि वे घरों में रहें और लॉकडाउन का पालन करें. साथ ही लोगों को कहा गया कि वे अगर लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

sonbhadra
फ्लैग मार्च करती पुलिस.

By

Published : May 3, 2020, 9:08 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी एस.राजलिंगम और पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने शनिवार को राबर्ट्सगंज जिला मुख्यालय पर संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया. जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने व लॉकडाउन का पालन कराने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय सहित अन्य इलाकों में प्रशासन व पुलिस की टीम ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान लाउडस्पीकर से एलान भी किया गया और लोगों से अपने घर में रहने की अपील की गई. कोरोना वायरस को मात देने के लिए सामाजिक दूरी बनाकर रखने के लिए भी कहा गया.

पुलिस ने निकाली बाइक रैली.

इसके साथ ही लोगों से पुलिस ने अपील की कि बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. अगर कोई भी बिना काम के बाहर निकलेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. सोनभद्र के जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के विभिन्न इलाकों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया. सभी ने मास्क व दस्ताने लगाकर फ्लैग मार्च निकाला.

एसपी और डीएम फ्लैग मार्च में हुए शामिल.

पुलिस अधीक्षक ने लोगों से की अपील
यह फ्लैग मार्च बढ़ौली चौराहा से मुख्य बाजार, पन्नू गंज रोड, महिला थाना, सिविल लाइन, कचहरी रोड होते हुए शुरुआती स्थल पर पहुंचा. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने लाउडस्पीकर के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से घरों में रहने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की. इसके साथ मुस्लिम सामज के लोगों से भी अपील की गई कि वे रमजान महीने में घरों में नमाज अदा करें.

पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च.

निकाली गई बाइक रैली
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने कहा कि इस फ्लैग मार्च के पीछे सिर्फ एक उद्देश्य है कि जनपद वासियों को कोरोना से मुक्त रखा जाए. आज पूरे जनपद में फ्लैग मार्च कर के लोगों को यह भरोसा दिलाने का प्रयास किया गया है. जनपद के सभी महत्वपूर्ण कस्बों और बाजारों में बाइक रैली निकालकर लोगों को जगरूक किया गया है. लॉकडाउन के दौरान जनपदवासी धैर्य का परिचय दे रहे हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details