सोनभद्र:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी एस.राजलिंगम और पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने शनिवार को राबर्ट्सगंज जिला मुख्यालय पर संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया. जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने व लॉकडाउन का पालन कराने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय सहित अन्य इलाकों में प्रशासन व पुलिस की टीम ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान लाउडस्पीकर से एलान भी किया गया और लोगों से अपने घर में रहने की अपील की गई. कोरोना वायरस को मात देने के लिए सामाजिक दूरी बनाकर रखने के लिए भी कहा गया.
इसके साथ ही लोगों से पुलिस ने अपील की कि बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. अगर कोई भी बिना काम के बाहर निकलेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. सोनभद्र के जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के विभिन्न इलाकों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया. सभी ने मास्क व दस्ताने लगाकर फ्लैग मार्च निकाला.