उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: नौकरी दिलाने के नाम पर लगाया लाखों रुपये का चूना, फरार - sonbhadra police

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी का मामला सामने आया है. इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

नौकरी के नाम पर जालसाजी
नौकरी के नाम पर जालसाजी

By

Published : Jul 1, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: एक तरफ जहां लॉकडाउन के बाद लोग अपना रोजगार खो रहे हैं. वहीं इस स्थिति का फायदा जालसाज जमकर उठा रहे हैं. आपदा उनके लिए अवसर साबित हो रही है. ऐसा ही मामला पिपरी थाना क्षेत्र में सामने आया है. यहां एक जालसाज ने पुलिस और प्रशासन के फर्जी आईकार्ड के सहारे लोगों को लाखों का चूना लगाया.

संतोष मिश्रा सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों को अपनी ऊंची रसूख का झांसा देता था. यूपी पुलिस और पब्लिक सर्विस कमीशन यूपी का फर्जी आईकार्ड बनाकर उसने लोगों से उसने लाखों रुपये वसूले. जब लोगों ने उससे रुपये की मांग की तो वह लोगों को झांसा देता रहा. रेनुकूट क्षेत्र के नवीन कुमार और प्रदीप कुमार सिंह ने उसके खिलाफ पिपरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस फरार जालसाज को तलाश कर रही है.

राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र निवासी बनौली गांव निवासी संतोष कुमार मिश्रा ने यूपी पुलिस, पब्लिक सर्विस कमिशन यूपी के फर्जी आईकार्ड के सहारे पिपरी क्षेत्र में लोगों को जमकर चूना लगाया. पीड़ित नवीन कुमार जो कि एक बैंक में गार्ड का काम करता है. उससे चार लाख रुपये ले लिए और प्रदीप कुमार सिंह से उनके बेटे की नौकरी निजी कंपनी में लगाने के नाम पर तीन लाख रुपये ले लिए. बताया जाता है कि ऐसे और भी लोग हैं, जिनको चूना लगाकर वह फरार हो गया. जब लोगों की नौकरी नहीं लगी तो लोगों ने उससे पैसे मांगने शुरू किए, पहले तो वह झांसा देता रहा है लेकिन बाद में फरार हो गया. दो लोगों की तहरीर पर पुलिस ने जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर अरोपी के खिलाफ 420/406 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. क्षेत्राधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. अगर और भी लोग ऐसे सामने आते हैं, जिनके साथ उसने जालसाजी की है तो उचित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details