सोनभद्र: जिले की राबर्ट्सगंज पुलिस ने पेट्रोल पंपों से गाड़ियों में डीजल भरवा कर फरार हो जाने वाले गिरोह के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस गिरोह के कुछ लोग हिंदवारी ओवर ब्रिज के पास बोलेरो गाड़ी से जा रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से बोलेरो, गाड़ी, तमंचा, कारतूस, चाकू इत्यादि सामान बरामद किया है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अलग तरह की चोरी करते थे.इस गिरोह के लोग पहले कई वाहनों के साथ पेट्रोल पंपों पर पहुंचते थे और बारी-बारी से वाहनों में डीजल डलवाते थे. अंत में वह बिना पैसे दिए ही बोलेरो से मौके से फरार हो जाते थे. 2 दिन पहले ही रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में स्थित दो पेट्रोल पंपों से हजारों का डीजल भरवा कर रात्रि में मौके से फरार होने का मामला सामने आया था. जिसके बादज से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. इस मामले में पुलिस ने रॉबर्ट्सगंज के परासी पांडे गांव के तीन युवकों आकर्षित पांडे, सुनील पांडे और अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति अंकित चौबे जो कि मिर्जापुर के मड़िहान का रहने वाला है, उसको भी गिरफ्तार किया गया है.
पेट्रोल पम्प से डीजल भराकर फरार होने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 युवक गिरफ्तार - 4 युवक गिरफ्तार
यूपी के सोनभद्र में पेट्रोल पंपों से डीजल भरवा कर बिना पैसे दिए फरार हो जाने वाले गिरोह के चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से बोलेरो, गाड़ी, तमंचा, कारतूस, चाकू इत्यादि सामान बरामद किया है.
गिरोह का पर्दाफाश