उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्र माइक्रोफिन कंपनी लूट मामले का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार - डीआईजी विंध्याचल मंडल

सोनभद्र में स्वतंत्र माइक्रोफिन कंपनी में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
तीन अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : Jul 27, 2022, 7:11 PM IST

सोनभद्र:जनपद के अनपरा थाना क्षेत्र में बीती 20 जुलाई को स्वतंत्र माइक्रोफिन कंपनी में हुई लूट का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से एक तमंचा, पिस्टल, कारतूस, एक बाइक समेत 4895 रुपये की नगदी बरामद हुई है.

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि अरविंद उर्फ भैरव, मनोज साकेत और पंकज साहू ने बीती 20 जुलाई को स्वतंत्र माइक्रोफिन कंपनी में 4895 की लूट की थी, जिसके बाद से पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी थी. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शक्ति नगर थाना क्षेत्र के झूलनटाली से बाइक पर सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लूट का सामान भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ें-युवक ने की थी लव मैरिज, अब पत्नी से रेप के आरोप में खा रहा है जेल की हवा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों ही बदमाश बहुत शातिर हैं, जो कि मध्य प्रदेश के सिंगरौली के रहने वाले हैं. अभियुक्त पंकज साहू पर सिंगरौली में 12 मुकदमे और सोनभद्र जिले में एक मुकदमा ,अभियुक्त अरविंद उर्फ भैरव साहू पर सिंगरौली में 15 मुकदमे और मनोज साकेत पर सिंगरौली में 8 मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही एसपी ने बताया कि मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीआईजी विंध्याचल मंडल ने 25000 का इनाम देने की घोषणा की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details