सोनभद्र:जनपद के अनपरा थाना क्षेत्र में बीती 20 जुलाई को स्वतंत्र माइक्रोफिन कंपनी में हुई लूट का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से एक तमंचा, पिस्टल, कारतूस, एक बाइक समेत 4895 रुपये की नगदी बरामद हुई है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि अरविंद उर्फ भैरव, मनोज साकेत और पंकज साहू ने बीती 20 जुलाई को स्वतंत्र माइक्रोफिन कंपनी में 4895 की लूट की थी, जिसके बाद से पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी थी. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शक्ति नगर थाना क्षेत्र के झूलनटाली से बाइक पर सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लूट का सामान भी बरामद किया है.