उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: उम्भा गोलीकांड के 14 आरोपियों पर पुलिस ने घोषित किया इनाम - sonbhadra latest news

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुए गोलीकांड में पुलिस ने 28 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. वहीं इस मामले में पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ वारंट के साथ ही 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है.

पुलिस ने घोषित किया 10-10 हजार का इनाम.

By

Published : Sep 21, 2019, 1:02 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:घोरावल थाना इलाके के उम्भा गांव में बीती 17 जुलाई को जमीन विवाद में भारी गोलीबारी हुई थी. इस घटना में 11 लोगों की मौत और 27 लोग घायल हो गए थे. इस गोलीकांड में पुलिस ने 28 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें से पुलिस ने अभी तक 64 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी 14 लोगों के खिलाफ वारंट के साथ ही 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है.

पुलिस ने घोषित किया इनाम.

इस गोलीकांड का प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए राज्य की उच्च स्तरीय कमेटी बनाई थी. जांच के बाद कई अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और सरकार ने विशेष जांच दल का भी गठन किया.

ये भी पढ़ें-वाराणसी में दिनदहाड़े दंपति की गोली मारकर हत्या, देखें वीडियो

इस मामले में पुलिस ने कुल 78 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें से 28 नामजद और 50 अज्ञात शामिल हैं. पुलिस ने अभी तक 25 नामजद और 39 अज्ञात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अभी भी तीन नामजद और 11 अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, जिसके संबंध में पुलिस लगातार विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है. इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने उनके खिलाफ 10-10 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है.

14 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ, लेकिन यह लोग अभी तक पुलिस के लगातार प्रयास के बाद भी गिरफ्तार नहीं हुए. ज्यादातर इसमें से मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जो कि घटना में शामिल हुए थे. इनके ऊपर पुलिस ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
-प्रभाकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details