उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: जले शव की नहीं हो सकी पहचान, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा - सोनभद्र में मिला जला शव

सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात अधजला शव मिला है, जिससे गांव में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

जले हुए शव की नहीं हो सकी पहचान.
जले हुए शव की नहीं हो सकी पहचान.

By

Published : May 21, 2020, 9:48 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बहुआर गांव के बाहर एक अज्ञात अधजला शव मिला. शव मिलने की सूचना पर वहां आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जले हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि शव इतनी बुरी तरीके से जल चुका था कि यह भी पहचान करना मुश्किल हो गया कि यह लड़की का शव है कि लड़के का. वहीं पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

कराया जाएगा डीएनए टेस्ट
पुलिस का कहना है कि इस मामले में डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पाल समाज के लोगों का श्मशान घाट बना है. गांव का कोई भी व्यक्ति यह बताने में असमर्थ है कि शव किसका है और किन लोगों ने इसको जलाया है.

नहीं हो सकी है शिनाख्त
इस बात को लेकर रहस्य बना हुआ है. वहीं लोगों का यह भी कहना है कि निश्चित तौर से यह आस-पास के गांव का नहीं है क्योंकि आस-पास के गांव में कहीं किसी की मौत हुई होती तो जानकारी होती. इस शव को श्मशान में जलाए जाने का मतलब है कि आसपास के किसी व्यक्ति का भी हाथ इसमें हो सकता है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details