सोनभद्रः बिहार राज्य में आगामी विधान सभा निर्वाचन-2020 और जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम के उदेश्य सें पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी पोखरिया थाना कोन क्षेत्रान्तर्गत बिहार बार्डर पर पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ सघन कांबिंग की गई. इसके बाद पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बार्डर की पोखरिया, चननी, रानीडीह, चकरिया पुलिस चौकियों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण करके चौकियों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इसके बाद एसपी ने पुलिस पीएसी के जवानों के साथ सम्मेलन कर उनकी समस्याओं को भी सुना.
सोनभद्रः बिहार चुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में सतर्कता, पुलिस ने की कांबिंग - सर्च ऑपरेशन
यूपी के सोनभद्र जिले में बिहार चुनाव को देखते हुए संदिग्ध इलाकों में पुलिस ने बार्डर पर सघन कांबिंग की. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने बिहार बार्डर से सटे पोखरिया, चननी, रानीडीह, चकरिया पुलिस चौकियों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक ने पीएसी के जवानों की समस्याओं को सुना.
बिहार राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के अंतर्गत प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को कैमूर जिले और रोहतास जिले में मतदान होना है. बता दें कि सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र से बिहार के कैमूर जिले की सीमा लगती है. बिहार राज्य के दोनों ही जिले नक्सल प्रभावित हैं और इसको लेकर सोनभद्र पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है. चुनाव के दौरान नक्सली उपद्रव को रोकने के लिए सोनभद्र पुलिस अपनी तरफ से सतर्क है.
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया बिहार राज्य में चुनाव होना है. इसको लेकर रोहतास और कैमूर जिले में कई वरिष्ठ नेताओं का भी आगमन हो रहा है. सोंनभद्र की बसुहारी चौकी की सीमा रोहतास जिले से लगती है. जहां आज कांबिंग की गई है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव आयोग की मंशा के अनुसार फ्री और फेयर इलेक्शन कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके लिए आज नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कांबिंग पुलिस और पीएसी ने की है. इसके साथ साथ हम इंटेलिजेंस इनपुट पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं.