उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के बूथ अध्यक्ष को चौकी इंचार्ज ने पीटा, कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर जताया विरोध - बीजेपी बूथ अध्यक्ष की पिटाई के विरोध में प्रदर्शन

सोनभद्र जिले में बीजेपी बूथ अध्यक्ष को पीटने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इसी मामले में कथित तौर पर पिटाई के आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई न होने से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

बीजेपी के बूथ अध्यक्ष को चौकी इंचार्ज ने पीटा
बीजेपी के बूथ अध्यक्ष को चौकी इंचार्ज ने पीटा

By

Published : Aug 20, 2021, 10:33 PM IST

सोनभद्र : जिले के चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा में बीजेपी बूथ अध्यक्ष की चौकी इंचार्ज द्वारा पिटाई करने का कथित मामला अब तूल पकड़ने लगा है. बीजेपी बूध अध्यक्ष की पिटाई के मामले को लेकर शुक्रवार को तमाम कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया. इस घटना से नाराज भाजपाई शुक्रवार को चोपन थाना क्षेत्र में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर धरने पर बैठ गए. प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चौकी इंचार्ज व चोपन थानाध्यक्ष पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया.

इस दौरान प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग की. सड़क पर धरना दे रहे सैंकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं के कारण काफी समय तक सड़क पर आवागमन रुक गया. सड़क पर जाम लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस से भी बीजेपी कार्यकर्ताओं की नोंकझोंक हुई. एसडीएम जैनेंद्र सिंह और सीओ राजकुमार त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह मामले को शांत कराया.

बीजेपी के बूथ अध्यक्ष को चौकी इंचार्ज ने पीटा

इस संबंध में बीजेपी नेता संजीव तिवारी ने बताया कि बीजेपी बूथ अध्यक्ष अमरनाथ पनिका गुरमा क्षेत्र में बैंक से पैसे निकालने गए थे. रास्ते में चौकी इंचार्ज गुरमा ने किसी बात को लेकर अमरनाथ की बूट से पिटाई की है. प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है, कि शुक्रवार को बीजेपी के चोपन मंडल अध्यक्ष सहित अन्य भाजपाई इस मामले की शिकायत करने थाने गए थे. उस दौरान थानाध्यक्ष ने उनके साथ दुर्रव्यवहार किया है.

भाजपा के बूथ अध्यक्ष को चौकी इंचार्ज ने पीटा

इसे पढ़ें- जल्द हो सकता है यूपी में मंत्रिपरिषद विस्तार, संजय निषाद को मिल सकती है जगह

ABOUT THE AUTHOR

...view details