उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र के सभी थानों में लागू होगा बीट सिस्टम, जानें क्या है बीट सिस्टम - पुलिस बीट सिस्टम

यूपी के वाराणसी में अपर पुलिस महानिदेशक बृजभूषण ने सोनभद्र जनपद के सभी थानों में बीट सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए हैं. अपर पुलिस महानिदेशक का कहना है कि बीट सिस्टम लागू होने से जनता को राहत मिलेगी.

etv bharat
पुलिस बीट सिस्टम

By

Published : Feb 6, 2020, 2:05 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन बृजभूषण ने जनपद सोनभद्र के सभी थानों में बीट सिस्टम लागू करने का निर्देश दिया है. एडीजी वाराणसी जोन का कहना है कि बीट सिस्टम लागू होने से अपराध नियंत्रित रहता है और आपराधिक गतिविधियां नहीं हो पाती हैं. यह बीट सिस्टम पुलिस विभाग का पुराना सिस्टम है, लेकिन इसको दोबारा ढंग से लागू किया जाएगा. बीट सिस्टम पुलिस की रीढ़ कहा जाता है.

सोनभद्र के सभी थानों में लागू होगा बीट सिस्टम.

क्या होता है बीट सिस्टम
बीट सिस्टम में थाना, हलकों में बांट दिया जाता है. जिसके प्रभारी एसआई रहते हैं और प्रत्येक हल्का का एक सिपाही होता है. सिपाही का जो क्षेत्र होता है, उसे बीट कहा जाता है. एक सिपाही के पास 2 से लेकर 5 गांव होते हैं. बीट सिस्टम में एक सिपाही को उस हिसाब से गांव दिया जाता है, जिस हिसाब से थाने में सिपाहियों की उपलब्धता होती है. सिपाहियों का काम होता है कि वह लगातार अपने बीट में जाता है और वहां के लोगों से संपर्क करता है. वह आपराधिक गतिविधियों की निगरानी करता है, सूचना इकट्ठा करता है और थाने में आकर बीट की सूचना लिखवाता है. बीट के माध्यम से सारी जानकारियां थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों को भी पता होती है तो समय से कार्रवाई भी हो जाती है.

बीट सिस्टम हमारा बहुत ही पुराना सिस्टम है. इसको पुलिस की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है. बीट सिस्टम लागू होने से पब्लिक को बहुत राहत मिलेगी. सारे थानों में प्रॉपर बीट सिस्टम लागू होगा. इसकी लगातार मॉनिटरिंग होगी. सिपाहियों के काम की समीक्षा होगी और उनकी जवाबदेही भी तय होगी.
- बृजभूषण, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन

इसे भी पढ़ें -चंदौली: पायलट परियोजना के तौर पर बीट पुलिस प्रणाली की हुई शुरुआत

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details