सोनभद्र:पिपरी थाना इलाके के रेणुकूट में पुलिस ने एक समाचार पत्र के स्थानीय संवाददाता की जमकर पिटाई कर दी. संवाददाता समाचार संकलन के लिए बाजार की एक दुकान पर खड़ा था. इसी दौरान पुलिस फ्लैग मार्च के लिए निकली हुई थी और दुकानों को बंद करा रही थी. इसका विरोध स्थानीय पत्रकार ने किया तो 3 सिपाहियों ने उसकी डंडें से पिटाई कर दी.
इसमें पत्रकार के हाथ में और शरीर पर काफी चोटें आई. स्थानीय पत्रकार को पुलिस अधिकारियों की मदद से नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं मामले की सूचना मिलनेे पर पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
तीन सिपाहियों ने की मारपीट
पीड़ित पत्रकार ने कहा कि, दर्जी मार्केट के पास पुलिस फ्लैग मार्च कर रही थी. इस दौरान पुलिसवाले दुकानें बंद करा रहे थे. जिसे लेकर उसने पुलिस कर्मियों से सवाल किया कि, जब दुकानों को खोलने का आदेश है तो उन्हें बंद क्यों कराया जा रहा है, जिसके बाद तीन पुलिस कर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी.