उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: सिपाहियों ने की पत्रकार की पिटाई, अधिकारियों ने कहा आरोपियों पर होगी कार्रवाई

सोनभद्र में शुक्रवार को 3 पुलिसकर्मियों ने एक स्थानीय पत्रकार की डंडों से पिटाई कर दी. संवाददाता दर्जी बाजार में समाचार संकलन करने के लिए गया था.

etv bharat
सोनभद्र में 3 सिपाहियों ने स्थानीय पत्रकार की पिटाई की

By

Published : May 9, 2020, 4:17 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:पिपरी थाना इलाके के रेणुकूट में पुलिस ने एक समाचार पत्र के स्थानीय संवाददाता की जमकर पिटाई कर दी. संवाददाता समाचार संकलन के लिए बाजार की एक दुकान पर खड़ा था. इसी दौरान पुलिस फ्लैग मार्च के लिए निकली हुई थी और दुकानों को बंद करा रही थी. इसका विरोध स्थानीय पत्रकार ने किया तो 3 सिपाहियों ने उसकी डंडें से पिटाई कर दी.

इसमें पत्रकार के हाथ में और शरीर पर काफी चोटें आई. स्थानीय पत्रकार को पुलिस अधिकारियों की मदद से नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं मामले की सूचना मिलनेे पर पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

तीन सिपाहियों ने की मारपीट
पीड़ित पत्रकार ने कहा कि, दर्जी मार्केट के पास पुलिस फ्लैग मार्च कर रही थी. इस दौरान पुलिसवाले दुकानें बंद करा रहे थे. जिसे लेकर उसने पुलिस कर्मियों से सवाल किया कि, जब दुकानों को खोलने का आदेश है तो उन्हें बंद क्यों कराया जा रहा है, जिसके बाद तीन पुलिस कर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी.


आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल पर की जाएगी कार्रवाई
क्षेत्राधिकारी विजय शंकर मिश्रा का कहना है कि कस्बा रेणुकूट में शाम 6 बजे यह जानकारी मिली कि एक दुकान पर स्थानीय पत्रकार खड़े थे. इसी दौरान पुलिस के लोग वहां पर पहुंचे और दुकान को बंद करने के लिए कहने लगे जिस पर सिपाहियों और उनके बीच में नोकझोंक हो गई.

यह जानकारी प्राप्त हुई कि इस दौरान सिपाहियों ने पत्रकारों को डंडे से मारा. सिपाहियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के 3 कॉन्स्टेबल जिसमें आदित्य, अखिलेश और सूरज का नाम सामने आया है. भविष्य में दोबारा इस तरह की घटना न हो. इसके लिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details